सखि, वसन्त आया
फ़रवरी 14, 2008 ・1 comments ・Topic: बसंत
सखि, वसन्त आया
भरा हर्ष वन के मन,
नवोत्कर्ष छाया।किसलय-वसना नव-वय-लतिका
मिली मधुर प्रिय उर-तरु-पतिका
मधुप-वृन्द बन्दी-
पिक-स्वर नभ सरसाया।लता-मुकुल हार गन्ध-भार भर
बही पवन बन्द मन्द मन्दतर,
जागी नयनों में वन-
यौवन की माया।अवृत सरसी-उर-सरसिज उठे;
केशर के केश कली के छुटे,स्वर्ण-शस्य-अंचल
पृथ्वी का लहराया।
सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"
एक टिप्पणी भेजें
हिन्दी की प्रसिद्ध कवितायें / रचनायें
Published on http://rachana.pundir.in
If you can't commemt, try using Chrome instead.