यादें थी कि आज भी उतनी हसीं

मार्च 17, 2008 ・0 comments

एक वक्त था जब वक्त कटता नही था नकी याद आने के बाद

एक वक्त है आज, जब वक्त कट जाता है उनकी याद आने के बाद

ता उम्र कोशिश रही भूल जाऊँ उसे

वक्त के फासले भी मिटा सके उसकी याद

के चले जाने के बाद


वक्त और यादें कुछ ऐसी डोर से बंधे

कि जैसे जैसे भूलने की कोशिश की

वक्त कटता ही चला गया

इस नादान हरकत मे

यादें और जवान होती रही

ता उम्र ये कोशिश जारी रही

यादें थी कि आज भी उतनी हसीं थी

एक टिप्पणी भेजें

हिन्दी की प्रसिद्ध कवितायें / रचनायें
Published on http://rachana.pundir.in

If you can't commemt, try using Chrome instead.