यादें थी कि आज भी उतनी हसीं

यादें थी कि आज भी उतनी हसीं

एक वक्त था जब वक्त कटता नही था नकी याद आने के बाद

एक वक्त है आज, जब वक्त कट जाता है उनकी याद आने के बाद

ता उम्र कोशिश रही भूल जाऊँ उसे

वक्त के फासले भी मिटा सके उसकी याद

के चले जाने के बाद


वक्त और यादें कुछ ऐसी डोर से बंधे

कि जैसे जैसे भूलने की कोशिश की

वक्त कटता ही चला गया

इस नादान हरकत मे

यादें और जवान होती रही

ता उम्र ये कोशिश जारी रही

यादें थी कि आज भी उतनी हसीं थी

टिप्पणियाँ