सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

गीत प्रणय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Blog jagat me प्रणय गीत

गीत प्रणय का अधर सजा दो । स्निग्ध मधुर प्यार छलका दो । ये गीत लिखा है  कवि कुलवंत सिंह  बहुत ही भावनाओं से ओतप्रेत है यह गीत. कुछ और पंक्तिया  देखें :  नंदन कानन कुसुम मधुर गंध, तारक संग शशि नभ मलंद, अनुराग मृदुल शिथिल अंग, रोम रोम मद पान करा दो । गीत प्रणय का अधर सजा दो । पूरा गीत पढ़ने केलिए जाएँ :  गीत सुनहरे एक और रचना है,  तुम्हें पुकारे पिघला काजल ये नटखट सी  खूबसूरत    रचना लिखी है रत्ना जी ने,  प्रीत रीत का सूरज चमके तन मन रूह सोने सी दमके गम की सन्धया जाए बीत लौट आए जो बिछुड़ा मीत मीत से मिलने पर गम की सांझ बीत जाने की बात करते समय, प्रीत का सूरज चमकने की आशा जगती ये पंक्तिया प्रशंनीय है. और आखिर में मयंक की लिखी पंक्तिया: कोमलता अपनाने वाले, गीत प्रणय के गाते हैं। काँटों में मुस्काने वाले, सबसे ज्यादा भाते हैं।। ~~~