गिरगिट ...................................

फ़रवरी 07, 2008 ・0 comments



गिरगिट

आप सभी तो जानते ही होंगे इस अजब गजब प्राणी को ............................. गिरगिट है नाम इसका, हिन्दुस्तानी गिरगिट को जीवशास्त्री Chamaeleo chamaeleon के नाम से पुकारते है तो आंग्लभाषी Chameleon के नाम से

अब एक गिरगिट इस इंटरनैट पर भी है , बस ये रंग बदल के लिपि बदलता है। अब आप कोई भी वेबपेज [यूनिकोड मे संपादित ] को किसी भी भारतीय भाषा की लिपि मे देख सकते है




अब अगर वेबपेज ही न हो , आपके पास कोई दस्तावेज या ईमेल मे हो तो यहाँ पर चिपका के अपनी लिपि मे समझाने की कोशिश कर ले .....

गिरगिट



लीजिये अब जरा एक मुशायरा देख लीजिये, गोरखपुर के गिरगिट गोरखपुरी का ...............




अरे , और जानना चाहते है तो इस वेबसाइट को भी कृतार्थ कर दीजिए
हिंट्रांस : हिंदी के लिए रोमन-नागरी लिप्यंतरण योजना और रूपांतरण उपकरण

अब आख़िर मे , एक साँप ने भी गिगि की तरह रंग बदला सीख लिया है, आप जानना चाहेगे - तो लीजिये अपने चूहे को थोडा सा यहाँ पे दोड़ा के दबायिये ..........
अब एक साँप और गिरगिट का युद्ध भी देख ले





अब हमे तो इतने ही गिरगिट मिले , अगर आप को कुछ और पता हो तो हमे कमेंट्स के माध्यम से जरुर बतलायिगा

एक टिप्पणी भेजें

हिन्दी की प्रसिद्ध कवितायें / रचनायें
Published on http://rachana.pundir.in

If you can't commemt, try using Chrome instead.